CRIME

एटीएम में पत्ती लगाकर रुपए हड़पने वाली गैंग बेनकाब

आराेपित

सिरोही, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । रोहिड़ा थाना पुलिस ने एटीएम मशीन में विशेष पत्ती लगाकर ग्राहकों के रुपए हड़पने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और गुजरात व एमपी में ही करीब 60 हजार रुपए हड़प चुके हैं।

पुलिस ने बुधवार शाम गश्त के दौरान भुजेला में माधव विवि के पास लगे एटीएम के बाहर संदिग्ध कार पकड़ी। कार में एक युवक बैठा था, जबकि एक अंदर और दो बाहर एटीएम के पास खड़े थे। पूछताछ में जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। तब सामने आया कि आरोपी मास्टर चाबी से एटीएम का ढक्कन खोलकर उसमें सनमाईका की बनी पत्ती लगाते थे। इस कारण ग्राहक के पैसे मशीन में ही अटक जाते। जैसे ही ग्राहक निराश होकर लौटता, आरोपी फिर से एटीएम खोलकर फंसी हुई नकदी निकाल लेते और फरार हो जाते।

थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि गैंग संगठित तरीके से काम करती थी। वारदात के दौरान एक आरोपी गाड़ी में रहता, एक अंदर जाता और दो बाहर निगरानी रखते। पिछले एक साल में इन्होंने लगातार इसी तरीके से ठगी की घटनाएं अंजाम दी हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने इस गिरोह को दबोचा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि इनके अन्य साथियों और पुराने मामलों का खुलासा हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top