RAJASTHAN

शिव ब्यावला 17 को, बैनर का विमोचन

jodhpur

जोधपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के पावन अवसर पर ओल्ड कैंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में महंत श्रीधर गिरी महाराज के सानिध्य में 17 जुलाई को शिव ब्यावला का आयोजन होगा, जिसके बैनर का विमोचन सोमवार को महंत श्रीधर गिरी महाराज, अरुणा बुब, शशिकांत तिवाड़ी, दिव्यांशु बोराणा, शंकरलाल सैन, महेंद्र चौधरी सहित श्री पीपलेश्वर महादेव सत्संग समिति सदस्यों व शिवभक्तों की मेजबानी में किया गया।

महंत श्रीधर गिरी महाराज ने बताया कि शिव भक्त एडवोकेट ओमप्रकाश-अरुणा बुब व दिव्यांशु बोराणा की ओर से रात्रि 9 बजे से आयोजित शिव ब्यावलें में जय बाबा बर्फानी ब्यावला मंडली के गायक पुखराज सोनी, सुरेश सोनी और उनके सहयोगी संगीतमय शिव ब्यावला वाचन करेंगे। आयोजन की व्यवस्था में श्री पीपलेश्वर महादेव सत्संग समिति के सदस्य सेवाएं प्रदान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top