मुंबई, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर पुलिस ने चारोटी टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7,74,623 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला,कार और तंबाकू जप्त किया। यह माल वापी से महाराष्ट्र में बिक्री के लिए लाया जा रहा था।
कार की तलाशी के दौरान ‘विमल पान मसाला’ और तंबाकू के कई बॉक्स और पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जप्त माल के साथ इनोवा क्रिस्टा कार भी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी राज्य में प्रतिबंधित पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुटखा और तंबाकूजन्य अवैध व्यापार पर कार्रवाई जारी रहेगी और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
