
श्रीभूमि (असम), 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण असम के श्रीभूमि जिलांतर्गत बजारीछेड़ा थाना अंतर्गत असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर चुराईबाड़ी निगरानी चौकी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में लाखों रुपये की नशीली ‘एस्कॉफ’ ब्रांड की कफ सिरप बुधवार काे फिर से बरामद हुई है। इस बार चुराईबाड़ी निगरानी चौकी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 30 लाख से अधिक कीमत की ‘एस्कॉफ’ कफ सिरप बरामद की गई है।
पुलिस ने ट्रक के चालक और सह-चालक, क्रमशः असम के कामरूप जिले के हाजो थाना अंतर्गत शिंगीमारी निवासी मनु बर्मन और रवि बर्मन को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाले ट्रक (एएस-01एससी-6484) को भी जब्त किया गया है।
असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चुराईबाड़ी (असम) पुलिस चौकी के प्रभारी प्रणब मिली ने बताया कि बुधवार सुबह गुवाहाटी से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जा रहे ट्रक को चेकिंग गेट पर रोका गया। ट्रक में कई तरह के खुदरा सामान लदे हुए थे। ट्रक की तलाशी लेने पर, पुलिस ने 12 इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफार्मर के बक्सों से नशीली ‘एस्कॉफ’ ब्रांड की कफ सिरप की तीन हजार (3,000) बोतलें बरामद कीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद कफ सिरप की काले बाजार में कीमत 30 लाख रुपये से अधिक होगी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद मनु बर्मन और रवि बर्मन के खिलाफ एनडीपीएस की विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गुरुवार श्रीभूमि स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर 5 और 7 अक्टूबर की सुबह चुराइबारी वॉचपोस्ट पुलिस की कार्रवाई में अगरतला जा रहे माल से लदे एक ट्रक से क्रमशः लगभग दो करोड़ और 30 लाख से अधिक मूल्य के ‘एस्कॉफ’ ब्रांड के कफ सिरप बरामद किये गये थे।————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
