Chhattisgarh

यूनियन बैंक में आगजनी से बैंक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज हुए क्षतिग्रस्त

यूनियन बैंक में आगजनी

जगदलपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत प्रतापगंज पारा में स्थित यूनियन बैंक में शनिवार देर रात आग लग गई। इस आगजनी से बैंक काे कितना नुकसान हुआ, अभी यह स्पष्ट नहीं है, 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 से 12 बजे के बीच बैंक से धुएं का गुबार उठा । आस-पास में रहने वाले लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद इसकी जानकारी फौरन सिटी कोतवाली पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम को दी गई। दोनों ही टीमें मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बैंक में करोड़ों रुपये की नकदी रखे होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन राहत की बात यह है कि लॉकर तक आग नहीं पहुंच सकी । प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। इस दुर्घटना में बैंक के अंदर रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के दौरान बैंक परिसर से सटे एटीएम कक्ष में लगे दो एटीएम मशीनों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल नुकसान का सटीक आंकलन और बैंकिंग सेवाओं की बहाली को लेकर बैंक प्रबंधन जांच और आकलन में जुटा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top