
रांची, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैंकिंग उप समिति की ओर से प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर बैंकिंग समाधान कैंप का आयोजन किया जायेगा।
इसकी सहमति बैंकिंग उप समिति की चेम्बर भवन में रविवार को हुई बैठक में बनी।
बैठक में उप समिति की अध्यक्ष निधि झुनझुनवाला ने बताया कि प्रथम समाधान कैंप 22 नवंबर को चैंबर भवन में आयोजित किया जायेगा। इसमें व्यापारियों की बैंक से जुड़ी समस्या, लोन से संबंधित शिकायत, तकनीकी कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त कर, संबंधित बैंक को रिपोर्ट देकर समाधान का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारिक गतिविधियों के सुचारू संचालन में बैंकों की बड़ी भूमिका है। बिना बैंकिंग सहयोग के आर्थिक विकास को गति देना संभव नहीं है।
बैठक में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा गया कि इस विषय पर बैंकिंग अधिकारियों से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि व्यापारी वर्ग को साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता और तकनीकी सहयोग प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक और व्यापारी समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। कैंप के माध्यम से व्यापारियों की वास्तविक समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।
बैठक में चैंबर प्रवीण लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल और उप समिति की अध्यक्ष निधि झुनझुनवाला सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak