Jharkhand

बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्‍य शाखा को मेन रोड में किया गया शिफ्ट

नए जगह पर शाखा का उद्धाटन करते महाप्रबंधक समेत अन्‍य

रांची, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखण्ड के 25वें स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा को शनिवार को मेन रोड में शिफ्ट किया गया। साथ ही नए परिसर का शुभारंभ हुआ। नए शाखा को सिनेमा कॉम्प्लेक्स, सुजाता पिक्चर पैलेस में स्‍थापित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप स्वप्ना बंदोपाध्याय महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख मौजूद थे।

मौके पर अंचल प्रमुख ने बताया की नई शाखाओं में अत्याधुनिक सुविधाएं, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं और ग्राहक-केंद्रित समाधान उपलब्ध रहेंगे, जिससे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाएं आसानी से प्राप्त होंगी।

उद्घाटन सत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख नीलमणि, सहायक महाप्रबंधक एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख स्वप्निल श्रीवास्तव और शाखा प्रमुख सहित अन्‍य कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar