
पूर्णिया, 9 जुलाई (Udaipur Kiran)
ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसोसिएशन के आह्वान पर केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध और कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को देशभर में एक दिवसीय बैंक हड़ताल की गई। पूर्णिया जिला के सभी बैंकों में भी इस हड़ताल का व्यापक असर दिखा। शाखाओं में ताले लटके रहे, हालांकि एटीएम की सुविधा चालू रही जिससे आमजन को कुछ राहत मिली।
हड़ताल के समर्थन में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय, लाइन बाजार परिसर में कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में बैंकों के निजीकरण को रोकना, पर्याप्त नई नियुक्तियां करना, नये श्रम कानूनों की वापसी और पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल रही।
संघठन ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह सफल रही और इसके लिए आम जनता को धन्यवाद दिया गया। हड़ताल में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि जैसे डीजीएस अभिनाश गुप्ता, एजीएस स्वर्ण प्रिया, एजीएस गौतम कुमार, जिला सचिव सुजीत सिंह सहित शायमल दास, मृतुन्जय सहाय, श्रद्धा सुमन, सबनम, नेहा, रौशन, अमोद कुमार, कलानंद यादव और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
