
कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की आर्थिक नीतियों के विरोध में नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में अब बैंक और बीमा क्षेत्र की यूनियनें भी शामिल होंगी। बैंक कर्मचारियों की संस्था ‘बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ’, जो ‘अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ’ (एआईबीईए) से संबद्ध है, ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
संघ ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख यूनियनें—एआईबीईए, एआईबीओए और बीईएफआई—ने यह निर्णय लिया है कि वे बुधवार को होने वाली आम हड़ताल में भाग लेंगी। बीमा क्षेत्र की यूनियनें भी इस हड़ताल में हिस्सा लेंगी। बयान में यह भी कहा गया है कि बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में हड़ताल पूरी तरह प्रभावी रहेगी।
यह देशव्यापी हड़ताल केंद्र सरकार की कॉरपोरेट समर्थक आर्थिक सुधारों और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है। इसमें बैंक और बीमा कर्मियों के अलावा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के 15 करोड़ से अधिक श्रमिकों के शामिल होने की संभावना है।
केंद्र की आर्थिक नीतियों को लेकर यूनियनों का आरोप है कि ये नीतियां न केवल निजीकरण को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि श्रमिकों की सुरक्षा और अधिकारों को भी कमजोर कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
