Maharashtra

अनु.जन. में मिलाने हेतू बंजारा समुदाय ठाणे में प्रदर्शन करेगा

Banjara community to protest in Thane

मुंबई, 28सितंबर ( हि.स.) ।हैदराबाद राजपत्र के अनुसार बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को ठाणे में हुई एक बैठक में, 4 अक्टूबर को ठाणे जिला कलेक्टर कार्यालय पर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।, यह जानकारी सांसद हरिभाऊ राठौड़ और बंजारा समुदाय के नेता शंकर पवार ने आज दी।

इस संबंध में, हरिभाऊ राठौड़ ने कहा कि पहली बार बंजारा समुदाय अनुसूचित जाति में शामिल होने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरा है। अब तक राज्य भर में 30 मार्च निकाले जा चुके हैं। 29 सितंबर को नांदेड़, चंद्रपुर, वाशिम और धाराशिव में, 4 अक्टूबर को ठाणे में, 6 तारीख को लातूर और यवतमाल में, 7 तारीख को परभणी और जलगाँव में और 10 तारीख को नासिक और वर्धा में बंजारा मार्च निकाले जाएँगे।बताया गया है कि ठाणे मार्च को सेमीफाइनल मार्च का नाम दिया गया है। अगर हमें अनुसूचित जाति में आरक्षण नहीं दिया गया, तो बंजारा समुदाय पूरे महाराष्ट्र से मुंबई प्रदर्शन करेगा। ठाणे मार्च का नेतृत्व शंकर पवार करेंगे और उन्होंने कहा कि एसटी आरक्षण के लिए पूरे राज्य में मार्च निकाले जा रहे हैं। ठाणे में होने वाले इस मार्च में कम से कम एक लाख बंजारा समुदाय के लोग हिस्सा लेने का दावा किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top