Uttrakhand

सूखाताल में रोपे गए बांज और औषधीय प्रजातियों के पौधे

सूखाताल में पौधरोपण अभियान में शामिल वन विभाग के एवं स्थानीय लोग।

नैनीताल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद मुख्यालय के नैनीताल वन प्रभाग द्वारा हरेला पर्व 2025 के अंतर्गत व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया है। आज भवाली रेंज के सातताल स्थित सूखाताल क्षेत्र में ‘हमारी झील-हमारी विरासत’ की थीम पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ और हरेला-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत बांज, पुतली, देवदार एवं औषधीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक-कुमाऊं के डॉ. धीरज पांडे, नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने सातताल झील सहित अन्य झीलों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के साथ जलागम क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाकर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से सहभागिता की।

बताया गया कि नैनीताल वन प्रभाग की ओर से इस अभियान में प्रतिदिन 4000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें 50 प्रतिशत फलदार प्रजातियां शामिल हैं। अभियान में विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल तथा सामाजिक संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। आगे बुधवार 16 जुलाई को हनुमानगढ़ी क्षेत्र में आयोजित होने वाले हरेला कार्यक्रम में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुख्य अतिथि होंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top