Chhattisgarh

कोरबा : भराव होने पर बांगो बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं

जारी रिपोर्ट
मिनीमाता बांगो बांध

कोरबा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । कार्यपालन अभियंता बांगो बांध धर्मेन्द्र निखरा ने बताया है कि आज सोमवार दोपहर 3:00 बजे मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.00 मीटर एवं जलभराव 90.12फीसदी हो गया है। बांध का जलस्तर एवं जल की आवक यदि लगातार बढ़ती रही अथवा जलभराव 92फीसदी से अधिक होने पर एवं जल की अत्यधिक मात्रा में आवक होने पर मिनीमाता बांगो बांध के जलद्वार (गेट) पुनः खोले जा सकते है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top