
जबलपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । करीब 20 दिनों पूर्व 27 मई को डुमना एयरपोर्ट पर पकड़े गए बांग्लादेशी युवक को वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 22 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सीमा सुरक्षा बल को जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश वापस भेजने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि 20 जून को पुलिस की टीम रहमत अली को लेकर रवाना होगी। जहां उसे 22 जून तक बीएसएफ जवानों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यहां से बीएसएफ जवानों द्वारा रहमत को बांग्लादेश भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत 27 मई को डुमना एयरपोर्ट के पास स्थित सैन्य क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में रहमत नाम के बंगलादेशी युवक को पकड़ा गया था। उसने बताया था कि वह अपने 9 साथियों के साथ भारत आया था। लेकिन वह भटकते हुए जबलपुर तक पहुँच गया। पुलिस को युवक पर उस वक्त शक हुआ जब वह बांग्लादेशी भाषा बोल रहा था। युवक ने बताया कि बांग्लादेश के बागुड़ा जिले के रामचंद्रपुर गांव का निवासी है। कई दिनों की पूछताछ के बावजूद उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने इसकी जानकारी बीएसएफ और विदेश मंत्रालय को दी। जिसके बाद अब उसे वापस उसे देश भेजने की तैयारी चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
