मालदा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में एक बांग्लादेशी युवती को अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 20 साल की एक बांग्लादेशी युवती सीमा पर कंटीले तारों के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुस आई थी। आखिरकार रविवार को इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने बांग्लादेशी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। वह बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले के शिबगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव की निवासी है। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार युवती करीब छह महीने पहले कंटीले तारों को पारकर भारत में घुसी थी। तब से वह यहां अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही थी। उसे रविवार को इंग्लिश बाजार के सुथानी मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
