HEADLINES

फसल की देखभाल कर रहे किसान का बांग्लादेशी बदमाशों ने किया अपहरण

कूचबिहार, 08 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर शीतलकुची ब्लॉक के गोलनौहाटी पंचायत के मीरापाड़ा सीमांत क्षेत्र से भारतीय किसान कृष्णकांत बर्मन को कुछ बांग्लादेशी बदमाश जबरन उठा ले गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने अपहृत किसान की जल्द वापसी की मांग की है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कृष्णकांत खेत में धान की फसल की देखभाल कर रहे थे। इस दौरान मवेशियों द्वारा फसल चरने का उन्होंने विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर बांग्लादेश सीमा पार से आए बदमाश उन्हें जबरन उठा ले गए।

परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह घटना हुई उसी दाैरान बीएसएफ की ड्यूटी बदल रही थी। इसी का फायदा उठाकर बांग्लादेश के अपराधियों ने अपहरण की घटना काे अंजाम दिया।

इस बीच, शीतलकुची थाना की पुलिस और बीएसएफ की 157वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। भारतीय अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बांग्लादेश प्रशासन से संपर्क किया है।

उल्लेखनीय है कि, 16 अप्रैल को भी पश्चिम शीतलकुची गांव के उकिल बर्मन का बांग्लादेशी बदमाशों ने अपहरण किया था। लगातार घटनाओं से सीमा क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।

——————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top