नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले की एएटीएस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा कर दिल्ली में लंबे समय से रह रहा था।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान ओहिद के रूप में हुई है। वह भारत में बगैर वैध दस्तावेजों के करीब 15 वर्ष पहले अवैध तरीके से सीमा पार करके दाखिल हुआ था। गिरफ्तारी के बाद आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर दी गई है और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की मदद से उसे बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि
पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि वसंत कुंज इलाके में एक संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी नागरिक घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएटीएस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रोका और पूछताछ की। आरोपित ने शुरुआत में अपना नाम मो. रोहित शेख, निवासी बाराचंद घर उत्तर पाड़ा, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल बताया और आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रस्तुत किए।
लेकिन जब गहराई से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि वह वास्तव में बांग्लादेश का नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
