मालदह, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालदह जिले में बैष्णबनगर थाना अंतर्गत कुम्भीरा पुलिस चौकी के अधिकारियों ने पशु-तस्करी की कोशिश के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिवपुर इलाके में की गई, जहां आरोपित को दो भैंसों और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज जिले के निवासी मोहम्मद काशिम अली (25) के रूप में हुई है। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें एक भारतीय एयरटेल सिम और एक बांग्लादेशी सिम मिला है।
पूछताछ के दौरान काशिम अली ने ने बताया कि मालदह जिले के वैष्णवनगर निवासी भरत मंडल (50) और सुधर्शन मंडल (58 ) ने उसे जानबूझकर पनाह दी और पशु तस्करी में सक्रिय सहयोग किया। पुलिस ने दोनों भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में बैष्णबनगर थाने की पुलिस ने बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
तीनों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट मालदह के समक्ष पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
