West Bengal

भारत-नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक धराया

बांग्लादेशी नागरिक

सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रतुल खान शनिवार को अपना भारतीय आधार कार्ड दिखाकर नेपाल जाने की योजना बना रहा था। जब उसने अपना आधार कार्ड दिखाया तो एसएसबी जवानों को शक हुआ। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुआ। बांग्लादेशी पहचान पत्र पर उसका नाम मोहम्मद माणिक लिखा था, जबकि आधार कार्ड पर रतुल खान लिखा था।

पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। वह बांग्लादेश के लालमोनिरहाट का रहने वाला है। बाद में एसएसबी जवानों ने आरोपी को खारीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। खारीबाड़ी थाने की पुलिस आगे को कार्रवाई में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top