कोलकाता, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुप्त सूचना के आधार पर कैनिंग थाने की पुलिस ने मंगलवार रात इटखोला ग्राम पंचायत अंतर्गत मधुखाली भंडारीपाड़ा इलाके से दो पहचान पत्र रखने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचाना अकबर अली मोल्ला के रूप में हुई है।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपित लगभग 15–16 वर्षों से भारत में अकबर अली मोल्ला नाम से रह रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक बांग्लादेशी मतदाता पहचान पत्र बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम मोहम्मद अकबर अली गाज़ी दर्ज है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपित बांग्लादेश के साठखीरा जिले का मूल निवासी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपित ने भारत में एक अलग नाम से मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य भारतीय दस्तावेज अवैध रूप से प्राप्त किए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि वह किस माध्यम से भारत में आया था और ये दस्तावेज कैसे बनवाए।
आरोपित को बुधवार को पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ बुधवार अलीपुर अदालत में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
