नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वी जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने अंतरराज्जीय गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कुल 27 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, वारदात के समय पहने कपड़े और झपटमार की पत्नी के बैंक खाते के कागजात बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान सलमान (37), शफी अहमद उर्फ टीपू (33), भूपेंद्र (34), गुलबहार (37), मोहम्मद रहमान शेख (35) और अमीरुल कयूस (36) के रूप में हुई है। दिल्ली-एनसीआर से लूटे गए मोबाइल फोन को बदमाश कूरियर के जरिए पश्चिम बंगाल भेज देते थे। बाद में गैंग के बाकी सदस्य उनको बांग्लादेश भेज देते थे। पुलिस ने गिरोह की गिरफ्तारी से फिलहाल मोबाइल लूटने के 9 मामले सुलझा लेने का दावा किया है। गुलबहार सलमान की पत्नी है। लूटे गए मोबाइल के पैसे गुलबहार के बैंक खाते में आते थे।
पूर्वी जिला जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 25 जून को बदमाशों ने पटपड़गंज, मंडावली और प्रीत विहार इलाके में तीन मोबाइल फोन झपटे थे। वारदात में एक ही गिरोह का हाथ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने 400 सीसीटीवी कैमरों की खंगाले। जांच के बाद आरोपित की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
