WORLD

बांग्लादेश ने 37.46 टन हिल्सा मछली की पहली खेप भारत भेजी

ढाका, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बांग्लादेश ने बुधवार तड़के 37.46 टन हिल्सा मछली की पहली खेप भारत भेज दी। जशोर स्थित मत्स्य विभाग के अधिकारी साजिब साहा ने यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साहा ने बताया कि सीमा शुल्क और क्वारंटाइन मंजूरी के बाद मछलियों का निर्यात बेनापोल लैंड बंदरगाह के ज़रिए किया गया। इस दौरान पांच निर्यातकों ने छह खेपों में मछलियां भेजीं। दो खेप बिश्वास एंटरप्राइज से और बाकी चार खेप जशोर के झिकरगच्छा स्थित लकी ट्रेडिंग, बारिशाल स्थित तनिषा एंटरप्राइज, बेनापोल स्थित सताटा फिश और झोरनाली एंटरप्राइज से आईं। निर्यात की गई ज़्यादातर मछलियों का वज़न 600 से 700 ग्राम के बीच था।

————–

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top