

चिरांग (असम), 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की बंगाईगांव रिफाइनरी ने आज जेएसबी सिविल अस्पताल, काजलगांव में स्वच्छता पर चर्चा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया । दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफाई के महत्व को उजागर करने और एक स्वच्छ, स्वस्थ समुदाय के निर्माण के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत इस महत्वपूर्ण चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसबी सिविल अस्पताल के अधीक्षक और चिरांग में स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक प्रभारी डॉ. रेजाउल करीम को आमंत्रित किया गया था। स्वच्छता पर चर्चा की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जहां सभी प्रतिभागियों ने अपने आस-पास की स्वच्छता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। डॉ. करीम ने एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया, जिसमें व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सार्वजनिक स्वास्थ्य दोनों पर स्वच्छता के गहन प्रभाव पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से स्वच्छता संबंधी प्रथाओं को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। अमरदीप गुरिया , वरिष्ठ प्रबंधक (सीसी एवं सीएसआर) ने कहा, हमारा मानना है कि स्वच्छता बनाए रखने में सामूहिक प्रयास हमारे समुदायों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण हैं। आईओसीएल बंगाईगांव रिफाइनरी स्वच्छता में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है। समुदाय के साथ जुड़कर और स्वच्छता के बारे में आवश्यक चर्चाओं को बढ़ावा देना ही स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की सफलता का द्योतक है।इस स्वच्छता पर चर्चा के दौरान आईओसीएल बंगाईगांव रिफाइनरी द्वारा की गई कई पहलों में से एक है। पखवाड़ा 2025, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को जूट के बैग और एंटीसेप्टिक साबुन वितरित करने के साथ हुआ। चिरांग के जिला टीबी अधिकारी राजेश पांडे और आईओसीएल बंगाईगांव रिफाइनरी के सहायक प्रबंधक (हिंदी और सीएसआर) शरद कुमार भी जेएसबी सिविल अस्पताल के अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
