मुंबई, 6 अगस्त, (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उधना स्टेशन पर चल रहे कार्य के मद्देनजर 7 अगस्त, 2025 से ट्रेन संख्या 12935/12936 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस के टर्मिनेटिंग/ओरिजिनेटिंग स्टेशन को उधना से सूरत स्टेशन पर पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12935/12936 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर नहीं रुकेगी। सूरत स्टेशन पर ट्रेन के समयानुसार, ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस उधना स्टेशन के बजाय 10:35 बजे सूरत स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस उधना स्टेशन के बजाय 16:25 बजे सूरत स्टेशन से ओरिजिनेट होगी होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार
