
काेटा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा बांद्रा टर्मिनस–सांगानेर–बांद्रा टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के काेटा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09023 (बांद्रा टर्मिनस–सांगानेर) का संचालन27 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार कुल नौ फेरों में किया जाएगा। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सायं 16.45 बजे प्रस्थान कर मार्ग में अगले दिन 05.03 बजे चौमहला, 05.38 बजे शामगढ़, 06.08 बजे भवानी मंडी, 06.33 बजे रामगंज मंडी, 08.25 बजे कोटा एवं 10.10 बजे सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए 12.30 बजे सांगानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09024 (सांगानेर–बांद्रा टर्मिनस) का संचालन 28 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार कुल 09 फेरों में किया जाएगा। यह ट्रेन सांगानेर से सायं 16.50 बजे प्रस्थान कर मार्ग में 18.35 बजे सवाई माधोपुर, 20.10 बजे कोटा, 21.18 बजे रामगंज मंडी, 21.43 बजे भवानी मंडी, 22.08 बजे शामगढ़ एवं 22.33 बजे चौमहला स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन 11.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, चौमहला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा जंक्शन एवं सवाई माधोपुर जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
इस विशेष ट्रेन में 13 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी एवं 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
