RAJASTHAN

बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन रीस्टोर रहेगी

jodhpur

जोधपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण आंशिक रद्द बांन्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांन्द्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस ट्रेन रीस्टोर की जा रही है।

जोधपुर डीआराम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी 1 नवंबर से अपने निर्धारित मार्ग एवं समयासारणी के अनुसार संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन 19028, जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनस 3 नवंबर से अपने निर्धारित मार्ग एवं समयासारणी के अनुसार संचालित होगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top