
पश्चिम बंगाल के प्रोफेसर अशीम घोष होंगे हरियाणा के 19वें राज्यपाल
चंडीगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अशीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। घोष प्रदेश के 19वें राज्यपाल होंगे। बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल से तबादला होने के बाद 7 जुलाई 2021 को हरियाणा का कार्यभार संभाला था और वे चार साल तक हरियाणा के राज्यपाल रहे।
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल अशीम 1999 से लेकर 2002 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। घोष से पहले बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती और हरी आनंद बरारी भी बंगाल के थे। अशीम ने 2 जून 2013 को हावड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे। अशीम कोलकाता के मनिन्द्र चंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर रहे हैं। अशीम ने पश्चिम बंगाल में संघ और बीजेपी की जड़े जमाने में अहम भूमिका निभाई। अभी पश्चिम बंगाल में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में रहकर पार्टी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे।
बंडारू दत्तात्रेय के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं। पूर्व भाजपा-जजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जजपा द्वारा समर्थन वापसी, मनोहर मंत्रिमंडल का इस्तीफा, नायब मंत्रिमंडल का गठन और प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार बनी सरकार का शपथ ग्रहण भी बंडारू दत्तात्रेय ने ही करवाया है। चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान बंडारू दत्तात्रेय ने परंपरा से हटकर एक बार राजभवन में प्रेस कांफ्रेंस भी की थी और केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों में अपनी दिलचस्पी दिखाई। दत्तात्रेय राज्यपाल होने के बावजूद शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधित सार्वजनिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ भाग लेते रहे हैं।
हरियाणा में कब कौन रहा राज्यपाल
राज्यपाल का नाम कार्यकाल
धर्म वीरा 01 नवंबर 1966-14 सितंबर 1967
बीएन चक्रबर्ती 15 सितंबर 1967-26 मार्च 1976
रंजीत सिंह नरूला 27 मार्च 1976 से 13 अगस्त 1976
जयसुख लाल 14 अगस्त 1976 से 23 सितंबर 1977
हरचरण सिंह बराड़ 24 सितंबर 1977 से 9 दिसंबर 1979
सुरजीत सिंह संधवालिया 10 दिसंबर 1979 से 27 फरवरी 1980
गणपतिराव देवजी तपासे 28 फरवरी 1980 से 13 जून 1984
सैयद मुजफर हुसैन 14 जून 1984 से 21 फरवरी 1988
हरीआनंद बरारी 22 फरवरी 1988 से 6 फरवरी 1990
धनिक लाल मंडल 07 फरवरी 1990 से 13 जून 1995
महाबीर प्रसाद 14 जून 1995 से 18 जून 2000
बाबू परमानंद 19 जून 2000 से 1 जुलाई 2004
ओपी वर्मा 02 जुलाई2004 से 7 जुलाई 2004
एआर किदवई 07 जुलाई 2004 से 27 जुलाई 2009
जगननाथ पहाडिय़ा 27 जुलाई 2009 से 26 जुलाई 2014
कप्तान सिंह सोलंकी 27 जुलाई 2014 से 25 अगस्त 2018
सत्यदेव नारायण 25 अगस्त 2018 से 6 जुलाई 2021
बंडारू दत्तात्रेय 07 जुलाई 2021 से 14 जुलाई 2025
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
