Jharkhand

सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज से हो रहा बंदरबांट

इसी जमीन का हो रहा बंदरबांट

रामगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर स्थित एक सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर बंदरबांट किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि आम लोगाें को इस जमीन को दिखाकर लाखों रुपये की उगाही की जा रही है । आम नागरिक को जमीन तो नहीं हासिल हो रही है, लेकिन उनकी मेहनत की कमाई भू माफिया डकार जा रहे हैं। जिले की अरगड्डा के रहने वाले नागरिकों ने इस मामले में अंचल अधिकारी से लेकर हजारीबाग डीसी तक न्याय के गुहार लगाई है। यहां तक कि राज्य सरकार के मंत्री तक को ट्वीट कर इस इस गोरखधंधे की जानकारी दी गई लेकिन अभी तक ठगे गए लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है।

मंत्री ने डीसी को दिया कार्रवाई का आदेश

अरगड्डा के रहने वाले राजू विश्वकर्मा ने पांच लाख रुपए की ठगी होने पर गिद्दी थाने में प्राथमिक के दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्होंने मंत्री दीपक बिरुवा को भी इसकी जानकारी दी। मंत्री ने इस मामले में तत्काल हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह को कार्रवाई करने का आदेश दिया। डीसी ने इस मामले में तत्परता दिखाई और दाड़ी अंचल अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

सीमेंट प्लांट की जमीन का बना दिया फर्जी दस्तावेज

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सिंह वाहिनी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर 3.57 एकड़ जमीन आवंटित हुई थी। डारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाली गांव टोंगी में भू-माफियाओं ने बिहार राज्य साख और विनियोग निगम लिमिटेड (बीआईसीआईसीओ) की ओर से नीलामी की जा रही अचल संपत्ति की फर्जीवाड़े से रजिस्ट्री करवा कर करोड़ों रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। सीमेंट कारखाने के मालिक पुरूषोत्तम केजरीवाल ने बिहार राज्य साख और विनियोग निगम लिमिटेड (बीआईसीआईसीओ) से कर्ज लिया था। लेकिन कर्ज के रूपये नहीं चुकाये। सरकार ने भी उपरोक्त मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। बीसिको ने सभी को डिफाल्टर घोषित कर दिया और 212 करोड़ रूपयों में से 117 करोड़ रूपए की कर्ज वसूली के लिए सिंह वाहिनी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड रामगढ़ सहित पांच अन्य कंपनियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस संबंध में 2021-22 में सभी समाचार पत्रों में बीसिको की ओर से सेल नोटिस भी जारी की गई थी। वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में नीलामी प्रक्रिया चल रही है।

डीसी को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि जिले के घुटुवा निवास दीपक गोप, बुजुर्ग जमीरा निवासी बब्लू यादव, विनोद गोप, ऐसालंग निवासी उमेश राम, टोंगी निवासी मणिनाथ सिंह, शनि नाथ सिंह, दिलीप सिंह, भोला सिंह, सीतु देवी, फुलमनिया देवी, किशन सिंह, विलासी देवी की ओर से गलत तरीके से जमीन की बिक्री की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top