बांदा, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की एक युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर यूपी के बांदा जनपद लाया गया, जहां उसे पांच महीने तक कोठरी में बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। आरोपी न केवल शारीरिक शोषण करते रहे, बल्कि पीड़िता के खाते से 90,000 रुपये निकाल लिए और उसके जेवर भी हड़प लिए।
किस्मत से 5 अगस्त को जब घर सूना मिला, तो पीड़िता किसी तरह भागकर फतेहपुर पहुंची और छिपते-छिपाते वहां से बांदा आकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर दो टीमें गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह झारखंड के एक गांव की रहने वाली है और हैदराबाद में एक कैंटीन में मजदूरी कर अपने जीवन यापन का प्रबंध कर रही थी। वहीं उसकी मुलाकात बांदा जनपद के ग्राम अरमार थाना मरका निवासी बृजेश पुत्र रामशरण, कृष्ण दत्त उर्फ मुखिया पुत्र मथुरा और शिवाकांत उर्फ श्यामू पुत्र कृष्ण दत्त से हुई। तीनों ने अप्रैल 2025 में शादी का झांसा देकर उसे अपने गांव ले आए।
वहां आते ही उसकी स्वतंत्रता छीन ली गई। पहले उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया गया, फिर खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। आरोपियों ने एटीएम तोड़कर फेंक दिया और उसके सोने-चांदी के गहने भी अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद उसे एक कोठरी में बंद कर दिया गया, जहां लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता के मुताबिक उसे न सिर्फ कोठरी में बंद रखा गया बल्कि बाहर ले जाते समय भी लगातार निगरानी में रखा जाता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। आरोपी कृष्णा उर्फ मुखिया का आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह पहले भी कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
इस गंभीर मामले में क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना मरका में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
