
मजदूरों ने मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को भेजा ज्ञापनहिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । एटक से संबंधित भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल की ग्रामीण कमेटी ने श्रम कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाए जाने पर रोष प्रकट करते हुए ग्राम पंचायत दडौली के माध्यम से श्रम मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजे हैं।संगठन के राज्य महासचिव विनोद कुमार ने बुधवार काे बताया कि सरकार ने श्रम कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगा दी है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड के तहत लगभग 10 लाख मजदूर पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 6 लाख मजदूर ऑफलाइन और लगभग 4 लाख ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं। विनोद कुमार ने बताया कि सरकार ने सभी निर्माण मजदूरों के पंजीकरण स्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिए हैं। सरकार ने इसको तर्क दिया है कि फर्जी तरीके से 90 दिन का वेरिफिकेशन की गई है। उन्होंने कहा कि इस वेरिफिकेशन में मजदूरों का कोई कसूर नहीं है। सरकार द्वारा वर्ष 2018 में यूनियन का अधिकार छीनकर ग्राम पंचायत, सचिव, पटवारी, लेबर अधिकारी व अन्य को दे दिया गया था। उपरोक्त के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक किए गए पंजीकरण वह पंजीकरण भी शामिल हैं जो तत्कालीन श्रम मंत्री के निर्देश पर बोर्ड अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर वेरिफाई किए गए थे। इस मौके पर राज्य महासचिव विनोद कुमार, प्रेम, राकेश, मनोज, रतन सिंह, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, सरदार सिंह, विनोद जांगड़ा, अरविंद, होशियार सिंह, सुशील कुमार, प्रदीप व राकेश जांगड़ा सहित ग्रामीण कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
