Haryana

गुरुग्राम निगम कार्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के यूज पर प्रतिबंध

निगमायुक्त प्रदीप दहिया।

-प्लास्टिक बोतलें, कप, प्लेट, पॉलीथिन आदि के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा

-नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 की तैयारियों को दी गति

-बुधवार को आयोजित होगी मेगा स्वच्छता ड्राइव

गुरुग्राम, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम गुरुग्राम ने जीरो वेस्ट ऑफिस बनने का संकल्प लिया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा मंगलवार को स्पष्ट किया गया कि कार्यालय परिसर में अब सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे बोतलें, कप, प्लेट, पॉलीथिन आदि का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एलईडी लाइटिंग का उपयोग, विद्युत उपकरणों को समय पर बंद करने जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।बता दें कि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशानुसार नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने मंगलवार को तैयारियों को गति दी है। नगर निगम में सभी अधिकारी व कर्मचारी एक तरफा प्रिंटेड पन्नों का फिर से उपयोग करेंगे। अधिकतम कार्यों में डबल साइड प्रिंटिंग को अपनाया जाएगा। इसके अलावा कागज की खपत को कम करने के लिए कार्यालय की फाइलों का निस्तारण ई-ऑफिस/डिजिटल फाइल सिस्टम पर पहले से ही किया जा रहा है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा जारी निर्देशों का उद्देश्य अभियान की योजनाबद्ध तैयारी, प्रभावी क्रियान्वयन और निरंतर निगरानी सुनिश्चित करना है। निगमायुक्त के निर्देशानुसार 17 सितंबर 2025 को सुबह 7 बजे से मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रत्येक सफाई स्थल का पहले और बाद का फोटो व वीडियो दस्तावेजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसकी जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्रों के संयुक्त आयुक्तों को सौंपी गई है।

25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ विशेष अभियान

पखवाड़े के अंतर्गत 25 सितंबर को विशेष सफाई अभियान और जन-जागरुकता रैली आयोजित होगी। इसके लिए प्रत्येक जोन में 10 क्लीनिंग टारगेट यूनिट्स (सीटीयू) की पहचान कर उन्हें 16 सितंबर तक स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। वार्ड 22 को जीरो वेस्ट वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। 30 सितंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर इसकी घोषणा की जाएगी। आईईसी टीम द्वारा विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों का भ्रमण कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top