Uttar Pradesh

विंध्याचल मंदिर में बिना सूचना के अर्थदंड वसूली पर रोक

विंध्याचल मंदिर।

– कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने जताई आपत्ति, पुजारियों ने किया समर्थन

मीरजापुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में तंबाकू सेवन पर लगाए जा रहे जुर्माने को लेकर मंगलवार को नया मोड़ आ गया। कार्यवाहक मंदिर अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने मंदिर व्यवस्था का निरीक्षण करते समय देखा कि कुछ पुलिसकर्मी पान, गुटखा, तंबाकू सेवन करने वाले श्रद्धालुओं से जुर्माना वसूल रहे हैं।

इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और मौके पर कार्रवाई रोक दी।

पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है। इस पर अध्यक्ष मिश्र ने स्पष्ट किया कि आदेश चाहे किसी का भी हो, बिना पूर्व सूचना और सचेतक चेतावनी बोर्ड लगाए इस तरह का अर्थदंड मंदिर क्षेत्र में उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहले मंदिर परिसर सहित चारों प्रमुख मार्गों पर स्पष्ट सूचना पट्ट और सचेतक लगाए जाने चाहिए, ताकि श्रद्धालु पहले से सचेत रहें। इस फैसले को मंदिर से जुड़े कई तीर्थपुरोहितों ने भी उचित बताया और कार्यवाहक अध्यक्ष के रुख का समर्थन किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top