
रामगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर में भीड़-भाड़ और प्रतिदिन होने वाली जाम की समस्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनुराग कुमार तिवारी ने 28 अगस्त से सुबह छह बजे से नौ बजे रात्रि तक शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक, भारी वाहनों के आवागमन को पूर्णतः बंद करते हुए रूट लाईन परिवर्तित किया गया है।
इसमें कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक, सुभाष चौक और कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक मालवाहक गाड़ी, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। उक्त परिवर्तित रूट लाईन में आंशिक शंसोधन करते हुए कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से नईसराय तक उक्त रूट लाईन में मालवाहक गाड़ी भारी वाहनों का प्रवेश की अनुमति दी गयी है। इस दौरान नई सराय चौक से सुभाष चौक तक कोई भी मालवाहक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शेष रूट लाईन यथावत रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
