
काठमांडू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल की केन्द्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक ने किसी भी व्यक्ति को भारत के अलावा अन्य किसी भी देश से भारतीय मुद्रा लाने और ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
राष्ट्र बैंक की तरफ से मंगलवार को जारी सूचना में इस संबंध में किए गए प्रावधानों की जानकारी दी है। नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर डॉ विश्व पौडेल ने बताया कि नेपाल के नागरिक हो या किसी अन्य देश के नागरिक आज से किसी को भी भारत के अलावा किसी अन्य देश से भारतीय मुद्रा ले जाने और नेपाल लाने पर कानूनी रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गवर्नर पौडेल ने कहा कि नेपाल आने वाले भारतीय सहित अन्य देशों के नागरिकों को 100 रुपये से अधिक के नोट अपने साथ में न रखें। नेपाल राष्ट्र बैंक ने नेपाल में भारत के सिर्फ सौ का नोट ही कानूनी रूप से वैध है।
आज जारी सूचना में कहा गया है कि यदि किसी के पास 100 रुपए से अधिक का कोई भी भारतीय नोट पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा।
साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि भारत में 9 नवंबर 2016 से बंद किए जा चुके 500 और 1000 के पुराने नोट पाए जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
नेपाल आने वाले भारतीय नागरिकों को अपने साथ 4 लाख 38 हजार रुपये तक नकद रखने की छूट दी गई है। भारत से आने वाले अन्य विदेशी नागरिकों को 5000 अमेरिकी डॉलर तक लाने की छूट दी गई है। इससे अधिक रकम लाने पर उसकी स्वघोषणा करना अनिवार्य बनाया गया है। इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्रा लाने की छूट भी 5000 डॉलर बराबर के रकम तक की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
