HimachalPradesh

बलवीर ठाकुर को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग – प्रथम की कमान

शिक्षा खंड द्रंग- 1 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

मंडी, 29 जून (Udaipur Kiran) । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग- 1 की कमान बलवीर ठाकुर को मिल गई। रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग- 1 के चुनाव प्रवेक्षक कपिल राव, करतार मानिये व अन्य की देखरेख में हुए। अध्यक्ष पद के लिए बलवीर ठाकुर व बलदेव के मध्य चुनाव हुए, जिसमें बलवीर ठाकुर ने 26 मतों से जीत हासिल की। बलवीर ठाकुर को 91 जबकि बलदेव 65 मत मिले। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कटोच, महासचिव सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सकलानी, मुख्य सलाहकार राजवीर चुना गया। महिला विंग में अंजना ठाकुर अध्यक्ष जबकि महासचिव विरेंद्र ठाकुर को संघ की कमान सौंपी। इस चुनाव प्रक्रिया में खंड के 156 शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top