
बलरामपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियों चौकी के बघिमा मंदिर के पास आज रविवार काे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार माेटरसाइकिल सवार ने दूसरी माेटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए है। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार दोपहर करीब 1 बजे बसंत दास माेटरसाइकिल से बच्चों को लेकर राजपुर थाना क्षेत्र के चारपारा से डकवा जा रहे थे। इसी दौरान बघिमा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार माेटरसाइकिल सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे और तेज रफ्तार में डकवा की ओर जा रहे थे।
दुर्घटना में ग्राम चारपारा निवासी मनोज शांडिल्य (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, विनोद मरावी, बबलू पंडित, बसंत दास और बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज बारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
