Chhattisgarh

बलरामपुर : चोरों ने ज्वैलर्स और बर्तन दुकान में किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स और बर्तन दुकान में किया हाथ साफ

बलरामपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच 343 बस स्टैंड के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने कृष्ण ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने, चांदी और बर्तन चोरी कर फरार हो गए। सूचना के बाद आज मंगलवार को मौके पर पुलिस पहुंचकर नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, राजपुर महुआपारा व बरियों चारपारा निवासी ओमप्रकाश सोनी की बरियों बस स्टैंड के पास कृष्ण ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान है। दुकान पर ओमप्रकाश सोनी के पुत्र गौतम सोनी भी बैठते है, प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने निवास वापस आ गए थे। बीती दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषण और बर्तन चोरी कर फरार हो गए। आज सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देख दुकान संचालक को सूचना दी। दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर बारियो पुलिस मौके पर पहुंचकर नगर की सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top