
बलरामपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार अधिकारी ने आज साेमवार काे जानकारी दी है कि, राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 व 10 अक्टूबर को किया जाना है। जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल की साइट ई-रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट ईन में की जा रही है। मेले के लिए उपलब्ध रिक्तियों 6,650 से अधिक है जो पोर्टल के मेन्यू के अंतर्गत लिंक पर देखी जा सकती है।
उन्होंने इस संबंध में बताया है कि, जिले के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मेला के लिए आवेदन किया है, जिला लॉगइन के डैशबोर्ड पर उनकी सूची पूर्ण तथा अपूर्ण प्रोफाइल दो वर्ग में देखी जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची क्रमांक 2 में है वे अपनी जानकारी पूर्ण कर लेवें। जिनका नाम सूची क्रमांक 1 मे है वे रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाइल जल्द पूर्ण कर लें। इसके अलावा जिले के ऐसे सभी नियोजक जिनके प्रतिष्ठान में 50 से अधिक रिक्तयां है वे रोजगार मेला के माध्यम से रिक्तियों की पूर्ति करना चाहते हैं। उक्त लिंक पर जाकर ई-रोजगार पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
