Chhattisgarh

बलरामपुर : लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का मरम्मत कार्य किया प्रारंभ

लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज, कार्यालय की फाइल फोटो।

बलरामपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासन के मुंषानुरूप लोक निर्माण विभाग अंतर्गत जिले के क्षतिग्रस्त सड़कों में सुगम आवागमन सुनिष्चित करने मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। वर्षा ऋतु के समाप्त होते ही जिले में सड़कों के संधारण एवं मरम्मत कार्यों में तेजी आ गई है।

लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज द्वारा जिले की सड़कों को सुगम बनाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। विभाग के अंतर्गत कुल 945.74 किलोमीटर सड़कों में से 256.95 किलोमीटर सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत एवं बी.टी. पैच रिपेयर के माध्यम से सुधारने का लक्ष्य तय किया गया है।

कार्यपालन अभियंता ने आज शुक्रवार को जानकारी दी है कि, सड़कों के संधारण कार्य के लिए राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग और ग्रामीण सड़कों के कुल 13 कार्यों के लिए 6 एजेंसी निर्धारित की गई है। इन सड़कों में यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों को सूची में प्राथमिकता दी गई है। इन एजेंसियों को कार्य की तकनीकी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समय-सीमा के भीतर सड़कों का मरम्मत करना है। इसके साथ ही विभागीय इंजीनियर नियमित रूप से स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 18.00 किलोमीटर सड़कों में बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य 06 नवम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रतापपुर, सेमरसोत मार्ग में 14 किलोमीटर बीटी पैच रिपेयर का कार्य और अंबिकापुर, धनवार, वाराणसी मार्ग (राज्य मार्ग) का कार्य शामिल है। इन सड़कों में क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है, जहाँ यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है। शेष मार्गों में भी कार्य तेजी से जारी है साथ ही शेष अन्य मार्गों को बीटी पैच रिपेयर कर 31 दिसम्बर तक सभी प्राथमिक मार्गों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय