CRIME

बलरामपुर : म्यूल खाता धारक गिरफ्तार, खाते के बदले मिलते थे कमीशन

म्यूल खाता धारक गिरफ्तार, खाते के बदले मिलते थे कमीशन

बलरामपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में म्यूल अकाउंट को लेकर बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिले के राजपुर पुलिस ने साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जा रहे तीन खातों से लाखों रूपये का लेन करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपित को खाते के बदले कमीशन मिलता था। आज मंगलवार को पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार करने के बाद न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा आज मंगलवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजपुर निवासी आरोपित विशाल पैकरा के एसबीआई, सेंट्रल बैंक और यूनियन बैंक से 9 लाख 45 हजार 787 रुपये का लेनदेन किया गया था। पुलिस की जांच में आया कि, तीनों खाते से ऑनलाइन ठगी कर ट्रांजेक्शन किया गया है। जिसके बाद राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर म्यूल खाता धारक की तलाश करने लगी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित विशाल पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। रुपयों के बारे में उसने पुलिस को बताया कि, अपने साथी के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर ऑनलाइन ठगी से पैसे कमाया है। तीनों खाते के बदले उसे कमीशन भी मिलता था।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को आरोपित विशाल पैकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, नवीन साहू, आरक्षक रूपेश गुप्ता शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top