
बलरामपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुण्डा क्षेत्र के ग्राम पलगी (केकरझरिया) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपनी पत्नी की लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पलगी निवासी अयोध्या खैरवार (32 वर्ष) पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज ससुराल ग्राम मरमा में चल रहा था। इलाज के बाद कुछ सुधार होने पर वह 12 अक्टूबर को अपने घर वापस लौटा था।
17 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन कर अपने-अपने कमरों में सो गए थे। घर के परछी में मृतका फुलकुमारी, उसका पति अयोध्या, उनके बच्चे और सास अलता अलग-अलग खाटों पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक अयोध्या खैरवार ने किचन में रखे लकड़ी के डंडे से अपनी पत्नी फुलकुमारी के सिर, कनपटी और जबड़े पर बेरहमी से वार कर दिया।
मारपीट की आवाज सुनकर उसका भाई दिनेश खैरवार कमरे से बाहर आया और आरोपित को पकड़ लिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, फुलकुमारी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना तत्काल थाना त्रिकुण्डा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और आरोपित अयोध्या खैरवार को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 63/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को आज रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
