Chhattisgarh

बलरामपुर : केशरवानी वैश्य सभा ने आयोजित किए कई कार्यक्रम

केशरवानी वैश्य सभा

बलरामपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । लरंगसाय कम्यूनिटी टाउन हॉल में केशरवानी वैश्य सभा ने बीते शाम सामाजिक सम्मेलन एवं सावन उत्सव कार्यक्रम का वृहद आयोजन संरक्षक गौरी शंकर केसरी, रामेश्वर केसरी, हरिद्वार केसरी और दिलीप केसरी की विशेष उपस्थिति में किया।

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष वेद प्रकाश केशरी एवं सचिव सत्य प्रकाश केशरी ने कहा कि, यह बहुत खुशी की बात है कि नगर में आयोजित समाज के कार्यक्रम में इतनी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। निश्चित रूप से ऐसे आयोजन से समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर दो माह पूर्व से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी।

केसरवानी तरुण सभा के अध्यक्ष धर्म प्रकाश केशरी एवं सचिव नयन केसरी ने कहां कि समाज के सभी लोगों को सहभागिता से आयोजन संपन्न हो रहा है। केसरवानी महिला सभा की अध्यक्ष शोभा गुप्ता एवं सचिव प्रियंका केसरी ने कहा कि समाज के आयोजन में इतनी संख्या में महिलाओं का आना निश्चित रूप से महिलाओं के जागरूकता का परिचायक है। लंबे समय के बाद समाज के द्वारा आयोजन को लेकर समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

बच्चों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोहा

कार्यक्रम के दौरान समाज के नौनिहालों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जिसकी जमकर प्रशंसा हुई। भाग लेने वाले सभी चच्ची को पुरस्कृत किया गया। सावन उत्सव कार्यक्रम के दौरान मंदिरों में पृक्षारोपण भी किया गया।

इस दौरान प्रेमनाथ केसरी, संजय केसरी, संतोष केसरी, जितेश केसरी, देवेंद्र केशरी, मुकेश केसरी, रूपेश केसरी, रिशु केसरी, आर्यन केसरी, धोनी केसरी, सन्नी केशरी, आनंद केसरी, योगेश केसरी, हिमांशु केसरी, मितेश केसरी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top