Chhattisgarh

बलरामपुर : नशे की लत ने बना दिया हत्यारा, बेटे ने लात-घूंसों से पीट-पीटकर पिता की हत्या

आरोपित

बलरामपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिता की हत्या के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। थाना सामरीपाठ पुलिस ने घटना के रिपाेर्ट दर्ज हाेने के 24 घंटे बाद बीते रविवार की शाम काे आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। शराब के नशे में हुए पारिवारिक विवाद ने एक बाप-बेटे के रिश्ते को खून से रंग दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने आज साेमवार काे खुलासा करते हुए बताया कि थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम बेतपानी निवासी प्रार्थिया सोमारी नगेसिया उम्र 52 वर्ष ने 3 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका सौतेला बेटा जयकरण नगेसिया उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बेतपानी, 2 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे शराब के नशे में घर आया और अपने पिता से विवाद करने लगा। विवाद के दौरान आरोपित जयकरण ने अपने पिता प्रभु नगेसिया को जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्कों तथा पैरों से बेरहमी से मारपीट की। सिर, छाती और गर्दन पर गंभीर चोट लगने से प्रभु नगेसिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय मृतक का बेटा सुखदेव नगेसिया (कोरंधा) एवं संजय उर्फ संजू नगेसिया (आसनपानी) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने हमला जारी रखा।

प्रार्थिया की सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 35/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर शव का पंचनामा तैयार किया एवं पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर की संक्षिप्त पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर और छाती में आई गंभीर चोटों से आंतरिक रक्तस्राव के कारण होना बताया गया। मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाये जाने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

पुलिस टीम ने आरोपित जयकरण नगेसिया को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा अपराध करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top