Chhattisgarh

बलरामपुर : आबकारी आरक्षक की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, जिला पंचायत सीईओ ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

आबकारी आरक्षक की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

बलरामपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आबकारी आरक्षक परीक्षा आज रविवार काे एक पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया है। बलरामपुर जिले में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये। परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय कॉलेज बलरामपुर में पहुंची। इस दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही केंद्र प्रभारी से परीक्षार्थियों के उपस्थिती के संबंध में जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि, परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार गजराज सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 36001 शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36002 सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल) बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36003 शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36004 शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजगंज, केन्द्र क्रमांक 36005 सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36006 संत जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल दर्रीडीह बलरामपुर, केन्द्र क्रमांक 36007 एकलव्य आदर्श माध्यमिक विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर में एक पाली में प्रातः 11:00 बजे से 1:15 तक आयोजित हुई।

जिला समन्वयक एन. के. देवांगन ने जानकारी दी है कि, परीक्षा के लिए 2253 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा जिसमे से 1770 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top