
बलरामपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारों से पहले तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश की सरहद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी इनोवा क्रिस्टा कार से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने तस्करी में शामिल तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद नशे की कीमत लगभग 74 हजार रुपये बताई गई है, वहीं जब्त की गई कार की कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
त्योहारों से पहले तस्करों पर नकेल
आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान चौकी वाड्रफनगर प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बनारस (उत्तर प्रदेश) से एक इनोवा कार में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप तस्करी कर लाई जा रही है।
नाकाबंदी में फंसे तस्कर
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल वाड्रफनगर मेन रोड पर नाकाबंदी प्वाइंट लगाया। कुछ देर बाद सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा (यूपी 70 ED 7182) दिखी। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ली तो अंदर से 495 शीशी (100 एमएल) नशीला कफ सिरप कोडेक्ट्स बरामद हुआ। कुल मात्रा 49.500 लीटर, अनुमानित मूल्य 73,755 आंका गया।
गिरफ्तार आरोपित
1. नागेश्वर यादव (22 वर्ष), निवासी ललया, थाना कमलेश्वरपुर, जिला सरगुजा
2. अतुल यादव (24 वर्ष), निवासी परसाडाड, थाना बतौली, जिला सरगुजा
3. सुग्रीव उर्फ पिंटू यादव (20 वर्ष), निवासी मुरताडाड, बतौली, जिला सरगुजा।
पूछताछ में तीनों आरोपिताें ने नशीला कफ सिरप अवैध रूप से परिवहन करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपियों को अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत आज शुक्रवार काे गिरफ्तार किया और विशेष न्यायाधीश रामानुजगंज के न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि, त्योहारों से पहले वाड्रफनगर पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को अब कोई राहत नहीं मिलेगी। छत्तीसगढ़ पुलिस का सघन अभियान नशे के इस गोरखधंधे पर कड़ा प्रहार बनकर सामने आया है नशे के सौदागरों का अब होगा सफाया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह और हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक परमेश्वर साहू, आरक्षक अंकित जायसवाल, देवकुमार, रामगोपाल, विनोद कुमार और विनोद मरावी की भूमिका बेहद सराहनीय रही।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
