
बलरामपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद में हुए हृदयविदारक एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बीते देर शाम मौन कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हादसे में मारे गए सभी यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजू ने की। उन्होंने कहा की यह हादसा पूरे देश को झकझोर देने वाला है। हम सभी कांग्रेस जन इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी माँग है कि केंद्र सरकार और एयर इंडिया मृतकों के परिवारों को शीघ्र एवं समुचित मुआवजा दे।
मार्च के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर मौन रखा और स्थानीय नागरिकों को भी इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर संवेदना प्रकट करने का संदेश दिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नन्हेलाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, गोविंद राम, नेता प्रतिपक्ष शकीना परवीन, पार्षद रीना, पार्षद बिरजनिया, संजय खाखा, सादिक सिद्दिकी (पलटन), हसनाथ हुसैन, कृपा शंकर, विनोद मेहता, जीत गुप्ता, साकिब सिद्दिकी, सीबी सिंह, आलोक सिंह, हबीबुल्लाह अंसारी, साहिल अशरफ, रमेश सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
