CRIME

बलरामपुर : पैसे के विवाद में जातिगत गाली-गलौज और मारपीट, तीन आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर : पैसे के विवाद में जातिगत गाली-गलौज और मारपीट, तीन आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चौकी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा क्षेत्र में पैसे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ जातिगत गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

बलरामपुर पुलिस द्वारा साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित अर्जुन पण्डो (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम बराहनगर ने चौकी डिण्डो में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसने लगभग दो माह पूर्व ग्राम महादेवपुर निवासी जितेन्द्र यादव से 1000 रुपये उधार लिए थे। 26 सितंबर को जब जितेन्द्र यादव ने अपना पैसा मांगा, तो प्रार्थी ने बताया कि वर्तमान में उसके पास रुपये नहीं हैं, जल्द ही लौटा देगा।

इसके बाद दिनांक 28 सितंबर को पीड़ित गांव के बैगा के पास पैसा लेने गया था। लौटते समय दोपहर लगभग 3 बजे जब वह ग्राम महादेवपुर मुख्य मार्ग पर पीपल के पेड़ के पास पहुंचा, तभी जितेन्द्र यादव, अपने साथियों राजेन्द्र यादव, श्यामसुन्दर यादव और रामसुरत यादव के साथ वहां मौजूद था। उन्होंने पीड़ित को रोककर पैसे को लेकर विवाद शुरू किया।

शिकायत के अनुसार, जितेन्द्र यादव ने पीड़ित से कहा कि “मेरा पैसा क्यों नहीं दे रहे हो?” और इसके बाद उसने जातिगत गाली-गलौज करते हुए हमला करने का आदेश दिया। इसी दौरान राजेन्द्र यादव, श्यामसुन्दर यादव और रामसुरत यादव तीनों ने मिलकर पीड़ित के साथ हाथ, थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की, जिससे पीड़ित को सिर और पीठ में चोटें आईं।

घटना के दौरान पीड़ित के पिता रामदास पण्डो और चाचा दीनानाय पण्डो ने बीच-बचाव किया। पीड़ित की रिपोर्ट पर चौकी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा में मामला पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान साक्ष्य एवं गवाहों के कथनों के आधार पर आरोपितों जितेन्द्र कुमार यादव (उम्र 34 वर्ष), राजेन्द्र यादव (उम्र 27 वर्ष) तथा रामसुरत यादव (उम्र 21 वर्ष) सभी निवासी ग्राम महादेवपुर खुटरापारा, चौकी डिण्डो, थाना त्रिकुण्डा को विधिवत गिरफ्तार कर आज सोमवार को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top