CRIME

बलरामपुर : फर्जी डीएसपी बनकर 72 लाख की ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कुसमी थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले से फर्जी डीएसपी बनकर 72 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित संतोष कुमार पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुसमी पुलिस द्वारा आज गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपित संतोष कुमार पटेल (29) निवासी पड़खुरी पचोखर थाना चुरहट जिला सीधी मध्यप्रदेश है। आरोपित वर्ष 2016 में ए. साई कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर के रूप में कार्य करता था। कंपनी सामरी, जलजली और श्रीकोट के बीच सड़क निर्माण कार्य कर रही थी। उसी दौरान ग्राम कंजिया निवासी ललकी बाई से उसकी पहचान हुई। बातचीत के बाद दोनों के बीच संपर्क बना रहा।

घर लौटने के बाद आरोपित ने खुद को मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी बताया और ललकी बाई से उसके दोनों बच्चों को पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे की मांग की। इस दौरान आरोपित ने झूठ बोलकर कभी पत्नी की तबीयत तो कभी बहन की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर वर्ष 2018 से 2025 के बीच विभिन्न किस्तों में कुल 72 लाख रुपये अपने यूनियन बैंक खाते में और फोन पे के माध्यम से प्राप्त किए।

ललकी बाई को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने कुसमी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 318(2), 319(2), 336(3), 340 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।

जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विरासत कुजूर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपित की पतासाजी के लिए मध्यप्रदेश रवाना किया गया। टेक्निकल जानकारी के आधार पर आरोपित को सीधी जिले से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे आज गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विरासत कुजूर, सउनि रमेश तिवारी, सउनि दीपक बड़ा और आरक्षक धीरेन्द्र चंदेल का सराहनीय योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय