

बलरामपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा तीन राज्यों से साझा करती है। इनमें झारखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश शामिल है। सीमा साझा करने के कारण बलरामपुर जिले में तस्कर की संभावना अधिक रहती है। लेकिन जब से बलरामपुर जिले में एसपी वैभव बेंकर ने कमान संभाली है तब से तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं। चाहे फिर गौ तस्करी हो या फिर शराब की तस्करी।
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो वाहन समेत 84 लीटर देशी शराब जब्त किया है। दोनों की कुल कीमत 8 लाख 31 हजार पांच सौ रूपये आंकी जा रही है।
बलरामपुर पुलिस से आज रविवार को जारी विज्ञप्ति अनुसार, 23 अगस्त की देर रात रघुनाथनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम झापर के रास्ते उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते हुए बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 जेड डी 2001 में दो व्यक्ति आने वाले हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर अपने स्टाफ के साथ ग्राम झापर में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन सवार आरोपित चंदन बाबू ग्राम गुफापर, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश व सहयोगी साथी अब्दुल सत्तार ग्राम डूमरहर थाना बभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश को अवैध शराब को परिवहन करते पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 420 पीस देशी शराब सहित बोलेरो क्रमांक एमपी 66 जेड डी 2001 कीमती करीब आठ लाख रुपए एवं 84 लीटर देसी शराब कीमती करीब 31500 रूपये कुल कीमत करीब आठ लाख 31 हजार पांच सौ रूपये के साथ दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल किया गया।
कार्रवाई में रघुनाथनगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर प्रधान आरक्षक योगेश मरावी आरक्षक जुगेश जायसवाल नगर सैनिक सचेत साहू अरुण पटेल टेकचंद वर्मा शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
