जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोपार मंडल मेंढर के अध्यक्ष बलराम शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम ने आज कलाबन गाँव का दौरा किया और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले छह दिनों से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे अब तक लगभग 38 मकान पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं जबकि 70 से अधिक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है और विस्थापन की प्रक्रिया अभी भी जारी है ताकि जनहानि से बचा जा सके। इस बीच प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
दौरे के दौरान बलराम शर्मा ने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि वे इस मुश्किल समय में अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बोपार मंडल पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद पहुँचाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे इस मुद्दे को ज़िला प्रशासन और यहाँ तक कि राज्यपाल तक उठाएँगे ताकि प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता मिल सके।
बलराम शर्मा ने मौके पर दिन-रात डटे रहने और लगातार मदद उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम मेंढर की सराहना भी की।
इस मौके पर बोपार मंडल के अन्य सदस्य सतीश कुमार शर्मा, राजीव गुप्ता और विनोद दत्ता भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
