Chhattisgarh

बलौदाबाजार : सरकारी एंबुलेंस का घरेलू उपयोग करने वाले ड्राइवर बर्खास्त

पत्र जारी

बलौदाबाजार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना के तहत आपताकालीन सेवा हेतु 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस संचालित की जा रही है। ऐसे आपातकालीन सेवा में संलग्न 102 महतारी एक्सप्रेस

का घरेलु उपयोग करने वाले ड्राइवर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर 2025 को 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस ड्राइवर निलेश साहू की ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-कसडोल में लगी हुई थी। जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के माध्यम से उक्त वाहन में सीमेंट की बोरी लादते हुए विडियो वायरल हुआ था। खंड चिकित्सा अधिकारी कसडोल द्वारा इस प्रकार के कृत्य को आपातकालीन सेवा में घोर लापरवाही मानते हुए ड्राइवर पर तत्काल कार्यवाही करने प्रबंधक 102 महतारी एक्सप्रेस को पत्र प्रेषित किया गया। मामले की गंभीरता को लेते हुए राज्य कार्यालय प्रबंधक 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंसद्वारा तत्काल वाहन चालक निलेश साहु को कार्यमुक्त करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top